September 21, 2024

इंटरनेशनल लाॅयर्स कांफ्रेंस” के अंतिम दिन का सीधा प्रसारण

Share

जौनपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स, लाॅ सोसाइटी ऑफ इंग्लैंड एवं कामनवेल्थ लॉयर्स एसोसिएशन के सहयोग से ‘विधिक बंधुत्व’ को बढ़ाने हेतु विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय “इंटरनेशनल लाॅयर्स कांफ्रेंस” के दूसरे दिन रविवार को 4 टेक्निकल सेशन एवं समापन समारोह का सीधा-प्रसारण विश्वविद्यालय के रज्जू भईया संस्थान के आर्य भट्ट सभागार में हुआ। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। समापन समारोह को मनन मिश्र अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, मि. सैमुअल टानेन्ड अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स, मि. पीटर डी मायनार्ड अध्यक्ष कामनवेल्थ लॉयर्स एसोसिएशन, श्री भूपेंद्र यादव केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, श्री अमित शाह केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार ने संबोधित किया। इस समापन समारोह में बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा श्री के. परासरन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व एटॉर्नी जनरल, श्री फाली एस. नरीमन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सांसद, के. के. वेणुगोपालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व एटॉर्नी जनरल, स्वo राम जेठमलानी वरिष्ठ अधिवक्ता और स्वo सोली जे सोराबजी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व एटॉर्नी जनरल को वर्ष 2023 के लिए “विधि रत्न अवार्ड” प्रदान किया गया। आर्य भट्ट सभागार में दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह, डाॅ वनिता सिंह मंगला प्रसाद यादव, डाॅ दिनेश कुमार सिंह, डाॅ इंद्रजीत सिंह, डाॅ प्रियंका कुमारी, डाॅ रजित राम सोनकर, डाॅ प्रमोद कुमार, डाॅ अनुराग मिश्रा एवं विधि संस्थान के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

About Author