फोलिक एसिड और टीडी इंजेक्शन के प्रति जागरूक किया

Share

फोलिक एसिड और टीबी इंजेक्शन के प्रति जागरूक किया
जौनपुर। पचहटिया उपकेंद्र अंतर्गत रसीदाबाद गांव में कम्युनिटी बैठक हुई जिसमें महिलाओं को फोलिक एसिड तथा टीडी इंजेक्शन के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि बच्चों को 13 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को हेपेटाइटिस-बी बर्थ डोज, बैसिलस गुरिन कोलमेट (बीसीजी-पोलियो), पेन्टा, फैक्सनल इन्जेक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन (एफआईपीवी), न्यूमोकोकल वैक्सीन (पीसीवी), रोटा, जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई), मिजिल्स रुबेला (एमआर), डिप्थीरिया परट्यूसिस टिटनेस (डीपीटी), टिटनेस डिप्थीरिया (टीडी) का टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण नहीं करने से बच्चे इन बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। इस दौरान इनकार करने वाले परिवारों के बारे में भी चर्चा हुई । कार्यक्रम में धर्मापुर के ब्लाक मोबाइलाजेशन कोआर्डिनेटर शाहिद अली,
वहां के प्रभावशाली निजी डॉक्टर, सुपरवाइजर गौरव श्रीवास्तव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author