November 13, 2024

सुर संग्राम के जज गायक राजेश पांडेय ने लोक कलाकार मुकेश त्रिपाठी को किया सम्मानित

Share

प्रयागराज। प्रयागराज जनपद के जंघई खखैचा निवासी लोक गायक व कलाकार सेवा संस्था चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी को मुख्य अतिथि सुर संग्राम के जज गायक राजेश पांडेय के हाथों मुंबई के ठाणे स्थित नालासोपारा (ईस्ट) में शादी डॉट कॉम हॉल में मां सरस्वती उपासक सम्मान से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार श्री त्रिपाठी के संगीत और भारतीय धर्म सनातन परंपरा और हिंदू धर्म, समाज के उत्थान के लिए दिया गया।कॉविड-19 के वैश्विक महामारी के दौर में गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा तथा उभरते कलाकारों के प्रति सहयोग और सेवा भावना के लिए किए गए उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान के कारण सम्मानित किया गया। समाज सेविका रेनू दुबे ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे परोपकारी तथा नेक इंसान की जरूरत समाज के उत्थान के लिए हमेशा रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे पुनीत कार्यों के लिए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए और इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। संपूर्ण समाज के लिए उन्होंने लोक कलाकार को प्रेरणा स्रोत बताया ।उन्होंने कहा कि ऐसी शख्सियत को सम्मान प्राप्त होने से आज समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

About Author