संपन्न हुआ 18 सफर का कदीमी प्रोग्राम

Share


जौनपुर
शहर के मुल्ला टोला में 18 सफर का तारीख़ी जुलूसे चादर व जलसा ए सीरतुन्नबी स०अ०व० व मदहे सहाबा रज़ि० का सालाना प्रोग्राम बड़े धूमधाम से मनाया गया ,
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सांसद श्याम सिंह यादव रहे।
आल यूपी तरही नज़्म ख्वानी जिसका मिसराह तरह है #जिसकीतक़दीरमदीनेसेसं वरके आती_है आफताब जौनपुरी
अन्जुमन हैदरिया मुल्ला टोला जौनपुर के बैनर तले उक्त प्रोग्राम हुआ,
इस मौके पर श्याम सिंह यादव ने कहा की यह प्रोग्राम इस्लाम और शांति का संदेश देता है,हम सब को मिलकर हर धर्म से अच्छी बाते ग्रहण करनी चाहिए,
मरकजी सीरत कमेटी के सदर शौकत अली मुन्ना राजा का भव्य स्वागत अंजुमने हैदरिया की तरफ से किया गया ,इस मौके पर श्री मुन्ना राजा ने कहा की यह त्योहार हम सब का है और शहर की तमाम अंजुमनों, सजावट कमेटी और अखाड़ों को एक साथ मिलकर हम सब के प्यारे नबी सरवरे कायनात का जलसा और जुलूस को कामयाब करना है।
इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के,साजिद अलीम,कमालुद्दीन अंसारी,इरशाद मंसूरी, आफाक मंसूरी,अलमास सिद्दीकी,
असीम मछलीशहरी ,रियाजुद्दीन अल्वी, शहाबुद्दीन विधार्थी,सरताज सिद्दीकी,रियाजुल हक,इकराम सौदागर,शकील माज राइनी,जफर मसूद,फिरोज कुरेशी,शोबी ताज कादरी,हाजी सैय्यद फरोग,शोएब अहमद समीर,दिलदार,हफिज शाह,नेयाज ताहिर सेखू, नासिर सिद्दीकी, शफीक खान, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

About Author