सेंट जेवियर्स की नन्ही परियों ने पुलिस कर्मी , स्वास्थ कर्मी को भाई के रूप में बाधी राखी , भाइयों ने आशीर्वाद के साथ दिया उपहार

सेंट
जौनपुर जिला के शाहगंज में भाई बहन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सेंट जेवियर्स स्कूल शाहगंज में प्रधानाचार्य संदीप सिंह के मार्ग दर्शन में कई गतिविधियां कराई गईं । जिसमे सभी छात्रा छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय में एक राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देश के सजग प्रहरी हमारे सैनिक जो देश की सभी बहनों की रक्षा का उत्तरदायित्व निभाते हैं उनको आभार प्रकट करते हुए शाहगंज थाना कोतवाली में विद्यालय की कक्षा प्रथम एवं द्वितीय की छात्रा पहुंच । मानो थाने में नन्ही परियां आसमा से उतर कर आ गई हो । सभी ने थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को राखी बाधी। सभी ने इन बच्चियों को अपना स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए आभार प्रकट किया । इसके बाद पूरा कोतवाली का माहोंल कुछ पल के लिए अनूठे प्यार के अनोखे बंधन में सराबोर हो गया । तत्पश्चात शाहगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर हमारे जीवन को सुरक्षित करने वाले जिनको भगवान का भी दर्ज़ा दिया जाता है अर्थात् सभी डॉक्टर सहित स्वाथ्य कर्मी को राखी बाधी। स्वास्थ्य विभाग लोगों में अपने स्नेह के साथ उन्हें उपहार भी दिया ।इस अवसर पर सभी ने वहा पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक शमीम खान,जॉन जोसेफ,साक्षी अग्रहरी ,यशी गुप्ता तथा दर्शिका गुप्ता सहित सभी को आभार प्रकट करते हुए इन बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
