January 25, 2026

नवचयनित अध्यक्ष का हुआ स्वागत

Share

शहर की गंगा जमुनी तहजीब की पहचान मरकजी सीरत कमेटी के नवचयनित अध्यक्ष शौकत अली अंसारी मुन्ना राजा का स्वागत आज एक कार्यक्रम में समाजसेवी सरताज सिद्दीकी के आवास पर हुआ।
इस मौके पर अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा की हमारा शहर शांति का मरकज रहा है।इल्म इमरती और इत्र की खुशबू इस शहर की पहचान है जिसको कायम और दायम रखना है।
समाजसेवी सरताज ने कहा की कमेटी सबकी है ,यह प्रोग्राम हम सबका है सभी संप्रदाय के लोगो को मिलजुल कर इस खुशी में शामिल होना चाहिए क्युकी हजरत मोहम्मद स अ रहमत उल आलमीन बन कर आए है।
इस मौके पर मुख्य रूप से रियाजुल हक ,सद्दाम हुसैन,
मो शादाब ,फिरोज कुरशी ,फैयाज ,इकराम सौदागर शोबी ताज कादरी, फैजान खान, सैफ ,इराफ खान ,साबिर इराकी, शहजादे अंसारी, सरताज अहमद, बिस्मिल्लाह खान, शहाबुद्दीन विद्यार्थी ,अलाउद्दीन, असीम मछलीशहरी ,शकील माज सेराज अहमद, बबलू ,अशरफ अंसारी सोएब पठान,मोनू आदि लोग मौजूद रहे।

About Author