ह्रदय कुमार सिंह चुने गए जिला क्रीड़ा सचिव

Share

बक्शा(जौनपुर) जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर लेखाधिकारी की निगरानी में तथा जिला क्रीड़ा संघ अध्यक्ष की उपस्थिति में सर्वसम्मति से टीडी इन्टरकालेज के ब्यायाम शिक्षक ह्रदय कुमार सिंह को बीते रविवार को जिला सचिव चुना गया श्री सिंह ने जनपद के सभी सम्मानित प्रधानाचार्य व व्यायाम शिक्षको के प्रति आभार व्यक्त किया।सोमवार को विद्यालय पहुँचे ह्रदय कुमार को विद्यालय प्रिंसिपल डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, प्रांतीय शिक्षक संघ मंत्री रमेश सिंह सहित शिक्षकों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

About Author