November 16, 2025

शाहगंज के तुलसी उद्यान में धूमधाम से मनाई गयी तुलसी जयंती

Share


जौनपुर जिला के शाहगंज नगर के रामलीला मैदान स्थित तुलसी उद्यान में आज तुलसी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गयी। सर्वप्रथम गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा अर्चना की तत्पश्चात् उपस्थित मानस समिति के लोगों ने उनके जीवन के विषय में विस्तार से बताया।
मानस समिति के सदस्य मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास का जब जन्म हुआ तो उनके मुहॅं से राम शब्द का उच्चारण हुआ था जिस कारण लोग उन्हें रामबोला कहने लगे थे। मानस समिति के माता प्रसाद ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना करके हिन्दू समाज को एक दिशा प्रदान करने का काम किया है। दिनेश जायसवाल ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी हर हिन्दू के लिए एक आदर्श है उनके द्वारा रचित अनेकों धार्मिक ग्रंथ आज भी लोगों को जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।हनुमान जी कहा कि तुलसीदास जयंती हर साल सावन मास की सप्तमी तिथि को मनायी जाती है। रामचरित मानस के रचनाकर तुलसीदास ने अपने जीवन में बहुत से दुखो और तकलीफों को देखा और इन्हीं संघर्षों ने इन्हें भगवान राम का भक्त बना दिया और प्रभु राम की कृपा से तुलसीदास जी जनमानस के मार्गदर्शक संत तुलसी बन गए और रामबोला से तुलसी कहलाने लगे
इस अवसर पर रतन, मनोज कुमार पाण्डेय, हनुमान जी, माता प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह

About Author