विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन

सुईथाकला। ब्लॉक सभागार में इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल आधारित विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन सोमवार को खंड विकास अधिकारी सुभाषचंद्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ .उमेश चंद तिवारी गुरुजी ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि यह सरकार द्वारा अन्नदाता किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ देश को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय एवं सार्थक कदम है। उन्होंने बताया कि जब अन्नदाता सशक्त, संपन्न एवं खुशहाल होगा तभी देश समृद्धसाली हो सकता है।इसके प्रयोग से अनाज के उत्पादन में न केवल वृद्धि होगी बल्कि सृष्टि के समस्त प्राणी रोग मुक्त होंगे। शारीरिक- मानसिक रोगों से छुटकारा मिलेगा।देश की जनता रोग रोग रहित अनाज का उपयोग करेगी।मनुष्य दवाओं के अधिक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम से बच जाएगा। परंपरागत खेती से हटकर आधुनिक खेती करने से देश पूर्ण विकास की तरफ अग्रसर होगा। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा शोध करके किसानों की आमदनी दुगनी करने का महत्वपूर्ण कदम है।
इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय यादव ने कहा कि नैनो तकनीकि से उर्वरकों के कणों को छोटा करके लिक्विड रूप में तैयार किया गया है।उर्वरक के एक दाने को 55000 छोटे-छोटे भागों में तैयार किया जाता है जो बहुत सूक्ष्म होता है जिसे हम नग्न आंखों से नहीं देख सकते। पौधे इसका 80 से 90% भाग आसानी से उपभोग कर लेते हैं। पर्यावरण प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीनहाउस प्रभाव की समस्या से निजात मिलती है।क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष बेचन सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संचालन एडीओ कोऑपरेटिव दुर्ग विजय ने किया।मौके पर एडीसीओ राधेश्याम यादव,सुधाकर सिंह, पारसनाथ यादव, राघवेंद्र मिश्रा सहायक फील्ड ऑफिसर,राजेश यादव सहायक फील्ड ऑफिसर,संजय सिंह भाजपा नेता, सीताराम प्रजापति, संजय कुमार पीसीएफ प्रभारी, शत्रुघ्न सिंह तीरथ आदि मौजूद रहे।
