September 20, 2024

शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाने के लिए विधायक से जुड़ी उम्मीद

Share

शाहगंज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की 18 सूत्री मांगों के निराकरण के संबंध में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुईथाकला के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.रणंजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली सहित हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर विधायक से विशेष उम्मीद जगी है। शिक्षकों के हित और अधिकारों का मुद्दा विधानसभा में उठाकर सरकार के संज्ञान में लाएंगे जिससे शिक्षकों के साथ न्याय होगा।

श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों पुरानी पेंशन की बहाली ,राज्य कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश,प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नत अथवा तैनाती,उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आज 18 सूत्री मांग पत्र के अनुसार समस्याओं का न तो निराकरण किया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि सरकार के इस संवेदनहीन रवैया से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से संबंधित तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है इससे शिक्षकों की छवि धूमिल हो रही है।इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में उमेश चंद्र यादव ब्लॉक मंत्री , इंद्रसेन तिवारी कोषाध्यक्ष, तिलक स्मारक इंटर कॉलेज अमावाखुर्द के प्रधानाचार्य दिनेश यादव ,डॉ दिनेश सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी , जनक धारी दुबे, रत्नाकर सिंह आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Author