September 20, 2024

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.राम उजागिर यादव का निधन

Share

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के सेंट थॉमस रोड भादी शाहगंज स्थित बजरंग चिकित्सालय के अधिष्ठाता /संस्थापक डॉ.राम उजागिर यादव के निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार प्रातः करीब 9 बजे उनका निधन हो गया जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री तथा शाहगंज के पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।श्री ललई ने कहा कि डॉक्टर साहब का निधन संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती।उन्होंने कहा कि वह ऐसी शख्सियत थे जो हमेशा गरीबों के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे।पीड़ितों, असहायों और जरूरतमंदों की निःस्वार्थ सेवा तथा सहायता करना उनका स्वभाव था। पूर्व मंत्री ने परिवार के सदस्यों को असहनीय दुख बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के प्रोफेसर एवं इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार यादव ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताया।प्रोफ़ेसर यादव ने कहा कि उनका देहावसान अत्यंत दुख भरी खबर है।वह एक लोकप्रिय एवं संत हृदय के चिकित्सक थे।उन्होंने दिवंगत आत्मा को परमधाम में स्थान प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की है। शाहगंज वार्ड नंबर 7 के सदस्य जिला पंचायत सुरेंद्र कुमार यादव ने उनके निधन पर शोक जताया है। सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि यह घटना परिवार पर किसी वज्रपात से कम नहीं है। स. जि.पं. सुरेंद्र यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। वरिष्ठ चिकित्सकों शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. रफीक फारुकी,डा.राजेश चक्रवर्ती, डा. प्रेमचंद्र- डा.ज्ञान चंद्र चित्रवंशी, डा. जेपी दुबे, डा. महेंद्र यादव, डा. जेपी सेठ , डा.कृपा शंकर यादव, डा. एम रोहित, डा.,जावेद डॉ. एसएल गुप्ता, डा.आरबी यादव तथा पत्रकार राजकुमार अश्क आदि लोगों ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

About Author