टूटी जल निगम की पाइप से सैकड़ों लीटर पानी हो रहा बर्बाद—

जल निगम की टूटी पाइप को दिखाती गांव की महिलाएं —–
मीठे पानी पीने के लिए तरस रहे हौज गांव के ग्रामीण —
हौज गांव से चंद दूरी पर है सरकोनी विकास खंड कार्यालय —
जौनपुर/ सरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत हौज गांव के ग्रामीण आज भी अपने गांव में मीठे पानी के लिए तरस रहे हैं आप को बताते चलें कि जौनपुर मुख्यालय से करीब १०किलोमीटर की दूरी पर हौज गांव है जो शहीदों का गांव बोला जाता है। जहां पर हर साल आजादी के पर्व पर इस गांव में मंत्री से लेकर आला अधिकारियों का आवागमन हो जाता है। लेकिन आज तक इस गांव में पीने के लिए मीठे पानी की व्यवस्था नहीं किये। जब कि आपको बता दें कि इस गांव के मुरारपुर में एक पानी की टंकी बनी है। फिर भी गांव के लोगों का कहना कि इस पानी की टंकी से समय समय पर पानी नहीं मिल पाता अगर आता भी है तो खारा पानी। आपको बताते चलें कि इस गांव के महिलाओं का कहना है कि मीठे पानी पीने के लिए हम लोगों को यहां से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है तब जाके हम लोगों को पीने योग्य मीठा पानी मिलता है । तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि खाना बनाने व नहाने के लिए हम लोगों को इसी खारे पानी से काम चलाना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह कि सी भारत न्यूज़ के संवाददाता से महिलाओं ने यह भी बताया कि इसी खारे पानी की वजह से हमारे गांव में मेहमान व सगे -सम्बंधी आने से कतराते हैं। जबकि वहीं ग्रामीणों ने गांव के प्रधान के उपर आरोप लगाते हुए मालती देवी , संगीता देवी सरिता ,राधादेवी सुरेंद्र कुमार राजभर व राजपत राजभर ने बताया कि हमारे गांव में जल निगम की पाइप तीन महीनों से टूट गई है जिससे जल निगम से पीने के लिए आने वाले सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है जबकि गांव के प्रधान से लेकर जल निगम के कर्मचारियों से इस समस्या की बात कही तो सब लोग अपना-अपना पल्ला झाड़ लिए।