January 25, 2026

16 अगस्त शहीद दिवस के पर्व पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजली

Share

——-16 अगस्त 1942 धनियामाऊ पुल कांड मे शहीद हुए शहीद ज़मीदार सिंह –रामानंद –रघुराई –रामपादारथ चौहान –रामनिहोर कहार को आये हुए लोगो नें श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया.. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुभाष सिंह जी –सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश — SDM बदलापुर अर्चना ओझा जी — विवेक सिंह राजा,, राजेश -जे -सिंह –तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी,,देवराज पाण्डेय – चंद्रभान सिंह,, सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह बाबा,,,फैसल हसन ताबरेज,,,विकेश उपाध्याय विक्की —-बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा जी —समेत सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे .. सभा को सम्बोधित करते हुए सुभाष जी नें कहां की प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निर्वहन करना चाहिए.. रमेश मिश्रा जी नें शहीदों को नमन करते हुए कहां की उनकी ही बदौलत आज हम आजाद देश मे सांस ले रहे है ..
कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रभात विक्रम सिंह प्रपौत्र शहीद ज़मीदार सिंह नें किया था.. अंत मे उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया…..

About Author