एली केयर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ.मारिया मारुकी ने नगर पालिका निर्वर्तमान अध्यक्ष गीता जायसवाल के संग किया ध्वजारोहण

Share

जौनपुर जिला अंतर्गत शाहगंज के पब्लिक इण्टर कालेज में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। । इस अवसर पर एली केयर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ .मारिया मारुकी ने कार्यक्रम की बतौर मुख्यातिथि नगर पालिका निर्वर्तमान अध्यक्ष गीता जायसवाल के संग किया । मंच संचालन पूनम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ,गीता मुन्नी जायसवाल , रीता जायसवाल, शुभलक्ष्मी अग्रहरि,सुमित्रा जायसवाल, डा o आमिर, डा रमेश नीरा,पूनम ,खुशबू,स्नेहा ,दिशा , अरहमा,शाहीन , दाई ,सोनम,फातिमा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह

About Author