बयालसी पीजी कालेज में में हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share


जलालपुर। बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया ।प्रभात फेरी हर-घर तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से होते हुए बिबनमऊ, जलालपुर बाजार से वापस आकर महाविद्यालय प्रांगण में समापन हुआ।डा अलकेश्वरी सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जैसे वृक्षारोपण, पर्यावरण जन जागरूकता अभियान, मेरी माटी मेरा देश ,कार्यक्रम घर-घर शहीदों के सम्मान में हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम सम्मिलित है।इस मौके पर डॉ बृजेश कुमार मिश्रा, डॉ अखिलेश चंद्रशेठ, डॉ संजय नारायण सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह,डॉ प्रवीण कुमार, कार्यक्रम अधिकारी सोमारू राम, कार्यक्रम अधिकारी जगत नारायण सिंह, डॉ आशुतोष पांडे ,सफीउल्लाह अंसारी, अनिल कुमार ,डॉ जीतेंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार सिंह, उज्जवल सिंह, हिमांशु कुमार ,डॉ अंशुमान सिंह, डॉ राकेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर संदीप कुमार ,डॉक्टर राकेश कुमार भूगोल, डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार मौर्या, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, स्वयं सेविका,छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। ।

About Author