September 19, 2024

भ्रष्टाचार को लेकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर मुकदमा दर्ज

Share

भ्रष्टाचार को लेकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर मुकदमा दर्ज

6 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया गया मुकदमा

सतर्कता अधिष्ठान की तरफ से दर्ज कराया गया मुकदमा

जौनपुर

जौनपुर उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) सिद्धिकपुर में पूर्व में कार्यरत 6 लोगों के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल कॉलेज के कार्य में लापरवाही के चलते मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शिकायतकर्ता हवलदार सिंह यादव ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत छह अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि 22 फरवरी 2022 तक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का पूरा करने का समय रखा गया था। लेकिन निर्माण कार्य समय से पूरा न होने से लगातार निर्माण कार्य की गति धीमी रखने के कारण प्रयोजना की लागत में वृद्धि कर अधिक लाभ लेने को लेकर।मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच विगत कई महीने से चल रही थी। उसी के कर्म खुली जांच उत्तर प्रदेश वाराणसी सेक्टर से की जा रही थी लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 20 अप्रैल 2023 को पुलिस जांच इस प्रयागराज अधिष्ठान को स्तांतरित की गई थी। उसी के आदेश का अनुपालन करते हुए जांच पूर्ण होने के बाद यह पाया गया कि वर्ष 2012-13 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा जनपद जौनपुर में स्वशासी राज्य की मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया गया था। यह मेडिकल कॉलेज जौनपुर शहर से 7 किलोमीटर दूर सिद्धिपुर में बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसके लिए लगभग 50 एकड़ की भूमि भी आवंटित कर दी गई थी। वहां पूर्व में स्थापित यूपीस्टेट यार्न कंपनी कानपुर का (कताईमिल) को तोड़कर मेडिकल कॉलेज बढ़ने का निर्णय लिया गया था। पहले जांच अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर के द्वारा कराया जा रही थी।लेकिन बाद में संयुक्त निदेशक के आदेश पर जांच प्रयागराज सेक्टर को हस्तांतरित कर दी गई थी। इस मामले में राजेंद्र प्रसाद सिंह (आरपी सिंह) तत्कालीन परियोजना प्रबंधक निवासी चुनार मिर्जापुर, पी एन सिंह निवासी आसिफ गंज आजमगढ़, डॉक्टर शिव प्रकाश तत्कालीन नामित नोडल अधिकारी निवासी बकेश्वर फतेहपुर,मनोज कुमार अपर परियोजना प्रबंधक रामगांव सिंधोरा वाराणसी, ज्ञानप्रकाश तत्कालीन लेखाकार विद्युत इकाई वाराणसी,मोहम्मद इंतखाब आलम प्रबंधक टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड पर प्रयागराज अधिष्ठान सेक्टर में मुकदमा दर्ज कराया है।

About Author