सेंट जेवियर स्कूल के छात्रों को माननीय प्रधान मंत्री ने प्रमाण पत्र भेज कर किया सम्मानित

Share

सेंट जेवियर स्कूल के छात्रों को माननीय प्रधान मंत्री ने प्रमाण पत्र भेज कर किया सम्मानित
दीपक सिंह
शाहगंज, जौनपुर, नगर शाहगंज के सेंट जेवियर स्कूल के छात्र -छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा में सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का परचम फहराया जिसमें रूपाली दुबे , प्रिंसी यादव ,प्रज्ञा राव ,आराध्या चौहान, बृजकेश्वर यादव रहे। जहां पर इनकी प्रतिभा को देखते हुए प्रधानमंत्री जी तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं में गजब की खुशी दिखी और उन्होंने इसका श्रेय प्रधानाचार्य श्री संदीप सिंह को दिया और यह भी कहा की आपके दिशा-निर्देश का ही परिणाम रहा हम यह सफलता प्राप्त कर सके। अंत में प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने कहा आप सभी ने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया है । उचित दिशा निर्देश के साथ-साथ आप सभी की कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि इसी तरह कर्म करते रहे और जो आपके जीवन का लक्ष्य उसे प्राप्त करें।

About Author