September 19, 2024

एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल बना चैंपियन

Share

सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की ट्रेनर शिवानी पांडेय ने स्वर्ण पदक किया अपने नाम

शाहगंज। ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित नई दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में 23 जुलाई को तीन दिवसीय एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों की शानदार प्रस्तुति रही।सीनियर वेट कैटेगरी में इस विद्यालय की शिक्षिका व ट्रेनर शिवानी पांडेय ने स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।जूनियर वेट कैटेगरी में विपुल कनौजिया को भी स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। विद्यालय की समृद्धि साहू, विशाल गुप्ता,शाश्वत तिवारी व सौभाग्य साहू ने रजत पदक प्राप्त किया।श्रेयांश मौर्य, कृतार्थ गुप्ता, आद्या सिंह को कांस्य पदक मिले। चैंपियनशिप में विजई होकर लौटने पर जौनपुर सिटी स्टेशन पर क्षेत्र वासियों ने गाजे-बाजे के साथ अनोखे अंदाज में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।छात्रों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करके खुशी का इजहार किया।इस टूर्नामेंट में शिवानी व समृद्धि ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी दो मेडल प्राप्त किया।

विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह व शिक्षकों ने विद्यालय की शिक्षिका का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए जीत की बधाई दी।चैंपियनशिप में विजयी टीम को शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।विधायक ने कहा कि देश की राजधानी में शाहगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने व मिली जीत से जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है।उन्होंने निरंतर प्रगति करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त डॉ.रणजीत सिंह ने कहा कि गुदड़ी में लाल होते हैं जिसे अब तक केवल सुना था लेकिन इसे पहली बार देख भी लिया है।अभी विद्यालय शैशवाकाल में है। विद्यालय की इतनी ऊंची उड़ान और बेहतर प्रदर्शन बहुत अच्छा लगा।निश्चित रूप से प्रबंध निदेशक की क्षेत्र व विद्यालय के प्रति निष्काम सेवा रंग ला रही है।जनपद ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी (गुरुजी) ने बताया कि विद्यालय परिवार की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है जिससे पूरे क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर के मानसिक पटल पर अंकित हो गई है।पूरा विकास खंड क्षेत्र आह्लादित है।मैनेजिंग डायरेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार लाने के लिए जो भी सार्थक प्रयास आवश्यक होंगे जरूर किए जाएंगे। सफलता से छात्रों के अभिभावकों व क्षेत्र का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है।

About Author