November 16, 2025

सख़्त सुरक्षा में निकला अलम का जुलूस

Share

अक़ीदत मन्दों ने इमामबाड़ा पहुँचकर पढ़ा फ़ातिहा

खेतासराय(जौनपुर)

नगर में बुधवार को सातवीं मोहर्रम का जुलूस पुलिस के कड़ी सुरक्षा में निकला । हज़रत अब्बास अलमबरदार की याद में अलम का जुलूस अलग अलग ग्रुप में शहीदी चौक से शुरू हुआ । विभिन्न चौक होकर ताजियेदार शाम को इमामबाड़ा पहुँचकर फ़ातिहा पढ़ा । सुरक्षा की कमान डीएसपी शाहगंज शुभम तोदी खुद संभाले हुए थे ।

जुलूस में शामिल ताजियेदारो द्वारा तबल बजाते चल रहे थे, जगह जगह लोगों ने शर्बत और तबर्रुक भी तकसीम किया गया । देढ़ दर्जन ताजियेदारो का समूह सायंकाल इमामबाड़ा पहुँचकर  फ़ातिहा पढ़ा । पुनः उसी मार्ग ताजियेदार  अपने अपने चौक पहुँचे । जुलूस का नेतृत्व मो असलम खान, महमूद खान और जुबेर इदरीसी ने संयुक्त रूप से किया । सुरक्षा के लिहाज़ से एसएचओ राजेश कुमार यादव चक्रमण करते दिखे । एलआईयू के अधिकारी भी जुलूस पर नज़र गड़ाए रहे । यातायात में खलल न पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी चौकस दिखी ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से चेयरमैन वसीम अहमद, परवेज़ अंसारी, ज़ाहिद फारूकी, गुफरान फारूकी, सरफराज खां, तालिब अहमद, राजू समेत अन्य लोग रहे ।

About Author