September 19, 2024

विज्ञान में हिंदी माध्यम केपुस्तकों की जरूरत: कुलपति

Share

जौनपुर । तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ.राजकुमार एवं डॉ. अवशेष कुमार के द्वारा बी.एस-सी. तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर की पुस्तकें क्रमशः ‘पुष्पीय पौधों की पहचान एवं सौंदर्यपरक विशेषताएं और सूक्ष्मजैविकी कवक एवम पादप रोग विज्ञान’ का लेखन किया।
इस पुस्तक टीडी कालेज के शिक्षकों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य को भेंट की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 के तहत विज्ञान विषयों में हिंदी माध्यम की पुस्तकें विज्ञान की समझ को बढ़ायेंगी। इस दौरान डॉ. विजय सिंह, डॉ.राहुल सिंह, डॉ.राज बहादुर यादव, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ.अवधेश कुमार मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।

About Author