बेसिक शिक्षा की है अलग पहचान -मुख्य विकास अधिकारी

बेसिक शिक्षा की है अलग पहचान —मुख्य विकास अधिकारी (डायट परिसर में शिक्षक संकुल कार्यशाला का किया गया उद्घाटन )सोमवार से डायट परिसर में शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों से 1095शिक्षक संकुल को प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण कार्यशाला में बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने कहा कि बेसिक शिक्षा की अलग ही पहचान है सभी विद्यालय निपुण बनाने में सभी अध्यापकों का सहयोग चाहिए ।बेसिक स्कूल के मुकाम द्वारा हम यहां तक पहुंचे हैं सरकारी विद्यालय का बच्चा आगे चलकर पिछड़ जा रहा है बच्चों में पठन क्षमता विकसित होनी चाहिए ।विभिन्न देशों में बेसिक शिक्षा अग्रणी है,सरकारी विद्यालयों कायाकल्प पूर्ण कर दिया गया है अध्यापक विद्यालय निपुणबनाने में सहयोग करें ,सभी विद्यालय दिसंबर 2023 तक निपुणता हासिल कर लेंगे हम इसके लिए आशान्वित हैं ।डायट प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा ने स्वागत भाषणमें डायट की स्थापना और डाइट के कार्य केबारे में विधिवत बताया। निपुण विद्यालय बनाने में संकुल की भूमिका के ऊपर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने संकुल शिक्षको की महत्व पूर्ण भूमिका पर बल दिया,और बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अध्यापक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कार्यो का निर्वहन करें ,सभी विद्यालयों में को दिसंबर 2023 तक निपुण बनाना है इस लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ेl प्रशिक्षण में उपप्राचार्य,लालजी यादव,वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर एन यादव,वरुण यादव,अखिलेश मौर्य, सिरकोनी,बदलापुर,मड़ियाहूं, रामनगर,के शिक्षक संकुल,खंड शिक्षा अधिकारी, सिरकोनी,कन्हैया लाल ,रामनगर अजीत सिंह,एस आर जी,डॉ अखिलेश सिंह,डॉ कमलेश यादव,अजय मौर्य,ए आर पी,डॉ संतोष तिवारी,सुशील उपाध्याय,पंकज यादव,सतीश यादव,रुद्रसेन सिंह ,प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।