महिला को व्हाट्सएप चैट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी

Share

जौनपुर
स्थानीय एक महिला को व्हाट्सएप चैट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को रविवार को पुलिस ने आयरमानिस ढाबे से गिरफ्तार कर लिया । आरोपित सर्विलांस के सहारे पुलिस के शिकंजे में आया जिसे आईटीएक्ट समेत अन्य धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया ।
एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक युवक द्वारा अज्ञात नम्बर से एक विवाहित महिला को अश्लीलत कमेंट व्हाट्सएप पर भेजा गया । बार बार मना करने के बाद भी यह क्रम जारी रहा पीड़ित द्वारा थाना में शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने तफ़्तीश को आगे बढ़ाया तो युवक की पहचान प्रकाश में आई । रविवार की दोपहर मय पुलिस फ़ोर्स के साथ आरोपित मो हसन अस्करी पुत्र सालिम निवासी मिल्लत नगर शाहगंज को आयरमानिस ढाबे के पास से दबोच लिया । वह मूल रूप से कोहड़ा थाना पवई आजमगढ़ का निवासी है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह, संदीप यादव समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे ।

About Author