स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह बोले

सृष्टि को बचाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी
स्वार्थ भाव से ऊपर उठकर करें वृक्षारोपण तभी सृष्टि का कल्याण संभव डॉ. अजेय प्रताप सिंह
इंटर कॉलेज समोधपुर में किया गया वृक्षारोपण
शाहगंज ।श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में प्रादेशिक मुख्य आयुक्त के निर्देशानुसार एक जिला एक लक्ष्य के तहत स्काउट गाइड जिला संस्था ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के तहत जनपद की समस्त तहसीलों में स्काउट गाइड कव बुलबुल और रोवर्स रेंजर्स द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण के इसी क्रम में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त डॉ. रणजीत सिंह तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।विद्यालय में कुल 200 पेड़ लगाए गए जबकि 300 पेड़ लगाने का लक्ष्य है।जिला मुख्यायुक्त ने बढ़ते तापक्रम एवं घटते जलस्तर को देखते हुए वृक्षारोपण को जरूरी बताया। इसका दुष्प्रभाव ग्लोबल वार्मिंग के रूप में दिखाई देगा। इसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण प्राणि-जगत, वनस्पतियां विलुप्त हो जाएंगे।समुद्र का जल स्तर बढ़ जाएगा और बहुत से शहर जलमग्न हो जाएंगे। इसका एक ही उपाय है अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं। धरा को वृक्षों से सजाया जाए।ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी । कोरोना काल में अभी हमने ऑक्सीजन के महत्व को समझा है। ‘लगा सको तो बाग लगाओ आग लगाना मत सीखो ,जला सको तो दीप जलाओ हृदय जलाना मत सीखो’ के माध्यम से वृक्षारोपण के महत्व को समझाया।प्रधानाचार्य ने बताया कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी आवश्यक है ।उन्होंने आम जनमानस से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।डॉ .सिंह ने वृक्षों के संरक्षण पर बल दिया। इस अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी, भौतिकी प्रवक्ता धर्मदेव शर्मा, कृषि विज्ञान प्रवक्ता डॉ.शोभनाथ यादव,राकेश सिंह ,अजीत यादव, दिनेश कुमार सिंह,प्रेमचंद्र अग्रहरि,जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू आदि लोगों ने भी पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।