अनुपस्थित रहने के कारण मीरगंज के फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन का वेतन रोकने का निर्देश

Share

तीन सीएचओ तथा एक एमओआईसी उपस्थित मिले

अनुपस्थित रहने के कारण मीरगंज के फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन का वेतन रोकने का निर्देश

जौनपुर, 20 जुलाई 2023।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मछलीशहर अंतर्गत हेल्थ वेलनेस केंद्रों तिलौरा, मीरगंज, गोधना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मीरगंज का निरीक्षण किया। मौके पर तिलौरा की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रियंका यादव, मीरगंज के रंजीत सिंह, गोधना की पूजा गुप्ता तथा मीरगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) मौजूद मिले। पीएचसी मीरगंज के फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन अनुपस्थित थे। उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय ओपीडी में मरीज देखे जा रहे थे। सीएमओ ने सभी से जांच किटों के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि एचआईवी, हेपेटाइटिस, सिफलिस, डेंगू, मलेरिया, प्रेग्नेंसी, हिमोग्लोबिन, रैंडम ब्लड शुगर (आरबीएस) सहित सभी बीमारियों की जांच के लिए किटें उपलब्ध हैं। इसके बाद उन्होंने जांचों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तो संतोष जनकजवाब नहीं मिलने पर संबंधित सीएचओ और एमओआईसी की क्लास लगाई। साथ ही जांचों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साफ-सफाई की स्थिति से संतुष्ट नजर नहीं आईं। उन्होंने पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने उपस्थित लोगों को बताया कि मलेरिया और डेंगू की जांच किट उपलब्ध है। इसलिए दूर जाने की बजाय अपने नजदीकी हेल्थ वेलनेस केंद्रों पर जांच कराकर अपना इलाज कराने कराकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

About Author