September 19, 2024

वृक्ष लगाने को लेकर सरकार की मंसा पर फिर रहा है पानी

Share

  • नगर पंचायत कैम्प कार्यालय में सुख गये सैकड़ों वृक्ष

जौनपुर-प्रदेश सरकार की मंसा के अनुरूप जिले में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न कराने का दिशा निर्देश दिया गया है जिसके क्रियांवयन के लिए ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगर पंचायतों को भी शार्मिल किया गया है लेकिन नगर पंचायत कचगांव में अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष सरकार की मंसा पर पानी फेर रहे है|
सुत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि नगर पंचायत कैम्प कार्यालय में रखे गये हरे पेड़ काफी मात्रा में सुख गये थे जिसे नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा ट्रैक्टर टाली पर लादकर फेंक दिया गया इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में कुल 800 हरे वृक्ष आये थे जिसमें 600 वृक्ष लग चुके हैं और लगाना बाकी है सुख गये वृक्षों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया जबकि नगर पंचायत के लोगों का यह मानना है कि सूखे सैकड़ों वृक्षों को ट्रैक्टर टाली पर लाद कर नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा फेकवाया गया है इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के मंसा के अनुरुप वृक्ष लगाने का कार्य हवा-हवाई बनकर रह जायेगा l

About Author