November 16, 2025

बिजली विभाग के रवैया से ग्राम वासियों में फैला अक्रोस

Share

जौनपुर । थाना जलालपुर अंतर्गत कबूलपुर गांव में एक हफ्ते में दो ट्रांसफार्मर जलकर हुआ खाक,
शिकायत करने के बाद भी दो से तीन दिन तक ग्राम वासियों को अहियापुर के चक्कर लगाने पड़े उसके बाद ट्रांसफार्मर मिलता भी है तो ग्राम वासि उसे लेकर आते है और उसे लगवाते है 8 घंटे के अंदर दोबारा से जल कर खाक हो जाता है ऐसे में। जब साबड़े पुर पावर हाउस पर तैनात जेई जगपाल सिंह और सभी बिजली विभाग के कर्मियों को ग्रामवासी फोन करते हैं उनका फोन नहीं उठता और वहां के सभी कर्मचारी अपने स्तर से काम करते हैं
लगभग 10 दिन से कबूलपुर गांव वासियों को बिजली की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
जहां उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है को पुरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को पूरा करने में सरकार लगी है साथ ही विघुत विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत होगी तो जल्दी से जल्दी इस शिकायत को गंभीरता से ले कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए,
वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग की ऐसी लापरवाही से लोग बेहाल है,
और विद्युत विभाग के ऐसी लापरवाही चलते रोष में है,

About Author