बोर्ड बैठक में विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तार से चर्चा
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230612-WA0033-1024x578.jpg)
प्रत्येक वार्डो में एक समान होगा विकास कार्य— चैयरमैन फिरोज अहमद खान।
नगर पंचायत कजगाव की सोमवार को पहली बैठक कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में हुई।अध्यक्षता नगर पंचायत के चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने किया। बैठक में सभासदों ने कस्बे की प्रमुख समस्याओं पर अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक तथा अध्यक्ष को बताया।सभासद रितेश कुमार ने कस्बे में साफ सफाई के लिए और सफाईकर्मियों को रखने की मांग किया। इसके अलावा पूरे कस्बे में इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण तथा सभी टूटी नालियों को बनवाने के लिए सभी सभासदों ने एक स्वर में मांग किया।सभासदों की मांग थी कि बारिस के पहले नालियों को दुरुस्त करवाया जाय।जिससे कस्बे की सड़कों पर गन्दा पानी जमा नही होने पाए।अध्यक्ष फिरोज अहमद खान ने ईओ कचगांव आस्था पाठक को सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सभी सभासदों को आश्वस्त किया कि बिना किसी भेदभाव के पूरे कस्बे के विकास कार्य वरियता के आधार पर किये जायेंगे। बैठक में राजकुमारी, सरोजा देवी,आलोक कुमार, किशन सिंह, आसिफ खान, दीवाकर उपाधयाय, नितेश सिंह आदि मौजूद रहे।