September 19, 2024

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं

Share

(जौनपुर) बक्सा विकास खण्ड के गोपालापुर गांव में ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण का प्रयास किया गया। चौपाल में ग्रामीणों को पेंशन, राशनकार्ड, पीएम किसान, आवास, आयुष्मान कार्ड, वरासत, चकमार्ग विवाद, विकास कार्य, सड़क, नाली, शौचालय जैसी योजनाओं के विषय संबंधी निराकरण की जानकारी दी गई। मौजूद अधिकारियों ने अलग-अलग दो समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया। विभिन्न शिकायत पटल पर लाभार्थियों ने कुल 19 आवेदन दिए जिसके निस्तारण के लिए विभागीय कर्मचारियों को सौंप दिया।चौपाल में मौजूद एडीओ पंचायत राम अवध राम ने बताया कि शासन की मंशा है कि गांव की जनता की समस्याओं का निस्तारण गांव में ही किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब शासन की योजनाओं से वंचित न होने पाए। बैठक की अध्यक्षता प्रधान श्रीमती नीतू सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि गांव का चतुर्मुखी विकास पहली प्राथमिकता है। गांव का कोई भी पात्र लाभार्थी किसी योजना से वंचित नहीं रहेगा।बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा, डॉ. जीके सिंह, अनिल सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल धीरेंद्र प्रताप, फूलचंद प्रजापति, आलोक सिंह, क्षत्रधारी सिंह, महेंद्र प्रताप, गया सिंह, रमाशंकर सिंह, लालबहादुर उपाध्याय, दिनेश यादव, राजेश गौतम, सजंय गौतम मौजूद रहे। संचालन केशरी प्रसाद ने किया।

About Author