January 24, 2026

मदरसा चश्मे हयात में जीरो से 5 साल के बच्चों को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप्

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्म-ए -हयात रेहटी में 0 से 5 साल के बच्चों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 64 बच्चों को सघन पल्स पोलियो का ड्राफ्ट पिलाया गया । डॉक्टर रामजीत भारती द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने बताया कि जीरो से पांच साल के बच्चों को पोलियो होने की अधिक संभावना रहती है इसलिए इन बच्चों को विभिन्न कैम्प द्वारा पोलियो ड्रॉप समय पर पिलाया जाता है।मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद,डॉक्टर रामजीत भारती मेडिकल ऑफिसर, कमला सिंह, देवी प्रसाद श्रीवास्तव, दिलशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद अफजल , बबली देवी, सुल्ताना बानो, मोहम्मद शौकत, तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद

About Author