October 14, 2025

कर्नाटक जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटकर मनाई ख़ुर्शी

Share

पाराकमाल में युवा कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

जौनपुर

कर्नाटक में शानदार नतीज़े से कांग्रसियों में ख़ुर्शी व्याप्त है । आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी है । पाराकमाल में युवा कांग्रेस नेता अदनान खान के नेतृत्व में रविवार को दर्जनों कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया । इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की ।
इस मौके पर संबोधित करते हुए युवा कांग्रेसी नेता अदनान खान ने कहा कि कर्नाटक में जनता ने आशीर्वाद दिया है, केंद्र सरकार की नीतियों से सभी लोग त्रस्त है, जनता ने बीजेपी को नकार दिया है । आने वाले समय मे झूठ की बुनियाद पर खड़ी सरकार को हर प्रदेश से सुफड़ा साफ़ हो जाएगा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अम्मार वहीद, फ़रहान खान, जिब्रान खान, ज़ाकिर, नदीम बेलाल खान सहित अन्य लोग शामिल रहे ।

About Author