September 19, 2024

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मशाल रैली का तिलकधारी पीजी कॉलेज में भव्य स्वागत

Share

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मशाल रैली का तिलकधारी पीजी कॉलेज में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । मशाल रैली को तिलकधारी पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर जिला कीड़ा अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिन्हा एवं साथियों द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह एवं आयोजन समिति के सदस्यों को मशाल सौंपा गया। मशाल रैली को बलरामपुर हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया गया। दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आयोजन समिति के सदस्य डॉ जेपी सिंह द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण दिया गया । गेम्स के प्रोफेसर डॉ शेखर सिंह व जिला कीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 पर अपना ब्याख्यान दिया गया । उन्होंने कहा कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया। यह राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा खोज अभियान है। युवा अपनी ऊर्जा खेल व शिक्षा में लगायें जिससे स्वस्थ मन और तन के साथ उनके उत्कृष्ट ब्यक्तित्व का विकास हो । अभिनंदन समारोह में मशाल रैली का स्वागत करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना , राष्ट्रीय गीत, नृत्य भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रोफेसर श्रद्धा सिह द्वारा किया गया। डॉ नरेन्द्र देव पाठक द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों प्रो श्रद्धा सिंह, प्रो सुषमा दुबे, प्रो रीता सिंह , प्रो राजीव रतन सिह, डॉ माया सिंह, डॉ कनमकलता सिंह, डॉ गीता सिह, डॉ नीतू सिंह, डॉ जेपी सिंह,डॉ जितेश सिंह कर्नल , आदि का आभार ब्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो विशनवोई , डॉ आरपी गुप्ता , चंदन सिंह, संजय सिंह, डॉ रणधीर , सीपी गिरी , एनसीसी कैडेट्स, कर्मचारीगण आदि शामिल हुए।

About Author