November 22, 2024

लक्ष्य से दोगुना नामांकन कराए शिक्षक- बीएसए

Share


जौनपुर
शिक्षा से वंचित छात्रों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल व बीईओ शिक्षकों के साथ कई गांवों में अभिभावकों के दरवाजे पर पहुंचकर उन्हें बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलो में कराने हेतु प्रेरित किया। उनके इस अभियान में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भी सक्रिय भूमिका अदा किया। अभिभावकों ने इसे सराहनीय पहल बताया।

बीएसए के साथ खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ब्लाक अध्यक्ष, एआरपी, संकुल प्रभारी, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ कड़ी धूप में डमरुआ व बभनौली गांव में घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों का नाम परिषदीय स्कूलों में लिखवाए। उन्होंने अपने हाथों से आधा दर्जन बच्चों का नामांकन किया।
कंपोजिट विद्यालय बभनौली पर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डमरुआ की छात्राओं ने स्वागत गीत व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर शानदार प्रस्तुति किया। छात्र शौर्य ने नृत्य के साथ बीर रस कविता सुनाकर रोमांचित कर दिया। छात्रा अंजली सरोज का चयन राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा में होने पर बीएसए द्वारा सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में बीएसए ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक तथा संसाधन दोनो दोनो उपलब्ध है। शिक्षक डोर- टू- डोर जनसम्पर्क कर लोगो को परिषदीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं व शिक्षा गुणवत्ता के बारे में बताएं। दिसंबर तक सभी छात्र निपुण बन जायेंगे। बीईओ व जिलाध्यक्ष द्वय ने भरोसा दिलाया कि शिक्षक लक्ष्य से ज्यादा नामांकन कराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष राजबहादुर बिंद, ब्लाक अध्यक्ष अजय पांडेय, बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, अनुपम श्रीवास्तव, डा. विजय बहादुर सिंह, डा. सुरेश यादव, स्वयं प्रकाश तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंदन सिंह, रत्नाकर सिंह, अरुंजय सिंह, सुरेश चंद्र, रीता यादव, आनंद तिवारी, अतुल सिंह आदि प्रमुख रहे।

About Author