Jaunpur news चाइनीज मांझा न देने पर दबंगों का तांडव, पतंग दुकानदार समेत चार घायल; दुकान में लाखों की तोड़फोड़
जौनपुर में चाइनीज मांझा न देने पर दबंगों का तांडव, पतंग दुकानदार समेत चार घायल; दुकान में लाखों की तोड़फोड़
जौनपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रास मंडल मानिक चौक में मंगलवार देर रात चाइनीज मांझा न मिलने पर दबंगों ने पतंग की दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। घटना रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा देने से इंकार करने पर दबंगों ने दुकानदार और उसके साथ मौजूद लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कैफ (22) पुत्र मोहम्मद अरशद अपनी पतंग की दुकान पर पतंग, डोरी और देसी मांझा बेच रहे थे। इसी दौरान 3–4 युवक दुकान पर आए और चाइनीज मांझा मांगने लगे। दुकानदार ने उन्हें समझाया कि यह मांझा प्रतिबंधित है और वह इसे नहीं बेचता। इस पर युवक भड़क गए, गाली-गलौज करते हुए वापस चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद 8–10 अन्य लोगों के साथ लौटे और दुकान में धावा बोल दिया।
दबंगों ने ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से हमला करते हुए मोहम्मद कैफ, हसन रियाज (24), मोहम्मद फजल पुत्र रियाज सहित चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सिपाह आलोक कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। सभी घायलों का रात में ही उपचार और चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया।
पुलिस का कहना है कि घटना के बावजूद अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
इधर, चाइनीज मांझा को लेकर प्रशासन व पुलिस लगातार अलर्ट में है, लेकिन इसके बावजूद दबंगई की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
स्थानीय बुद्धिजीवियों का मानना है कि प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों और आसपास के लोगों को चाइनीज मांझे का उपयोग करने से रोकें। यदि समाज स्वयं जागरूक हो जाए, तो प्रतिबंधित मांझे की समस्या स्वतः समाप्त हो सकती है।
