Jaunpur news चोरों ने घर से उड़ा दिये लाखों रुपये के सामान
चोरों ने घर से उड़ा दिये लाखों रुपये के सामान
गौराबादशाहपुर,जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में एक घर से चोर लाखों रुपये के जेवर उठा ले गए। चोर घर के छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखा लोहे की आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा आभूषण उठा ले गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार केशवपुर गांव निवासी श्यामलाल मौर्य परिवार के साथ 12 दिसंबर को घर में ताला बंद करके मुंबई अपने लड़के के पास चले गए। 10 जनवरी को अगल बगल के लोगों ने देखा कि मकान के ऊपर सीढ़ी पर लगे टीन सेट छत पर रखा हुआ है इसकी सूचना मकान स्वामी को मोबाइल से दी गई। ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य ने घटना की जानकारी गौराबादशाहपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया। सोमवार को मुंबई से घर पहुंचे मकान मालिक ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि चोरी गये सामानों में एक सोने का हार, तीन बड़ी नथुनी, दो किल, दो कंगन, एक मांगटीका, एक नथिया, चार अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक सिकडी, तीन कान का झुमका, एक लाकेट, चांदी का एक करधन, पांच मीना, तीन पायल, एक छागल रहा है। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है। चोरी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।
