January 13, 2026

Jaunpur news विश्वसनीयता ही कारोबार की महत्वपूर्ण पूंजी, अजय सिंह

Share

विश्वसनीयता ही कारोबार की महत्वपूर्ण पूंजी, अजय सिंह

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने
मोबाइल शॉप का किया उद्घाटन

खेतासराय, जौनपुर।
भाजपा नेता शाहगंज ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि
अजय सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विश्वसनीयता ही किसी भी प्रतिष्ठान की सबसे बड़ी पूंजी होती है।
पैसे से बड़ा, बड़ा रोजगार , कारोबार और इमारत खड़ी की जा सकती है, लेकिन जब दुकान और संस्थान की विश्वसनीयता खत्म हो जाती है तो उसे बनाने में मुद्दत लग जाते हैं।
वह मंगलवार को कस्बा स्थित लोक शक्ति उद्योग व्यापार मंडल खेतासराय के उपाध्यक्ष फहीम अख्तर के प्रतिष्ठान मूसा टेलीकॉम के उद्घाटन मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में कंप्यूटर और मोबाइल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है बिना इसके व्यक्ति का हर पल अधूरा माना जाता है।
परिवार में जितने सदस्य होते हैं हर किसी के पास मोबाइल अनिवार्य रूप से देखा जा सकता है।
ऐसे में जरूरत है इस नामी प्रतिष्ठान की विश्वसनीय को
बनाए रखने की। जिससे इस नगर व आसपास के लोगों को कम कीमत पर उच्च क्वालिटी की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के अंत में प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने इस प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता व्यापारी नेता फहीम अख्तर
को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। कहा कि
यह प्रतिष्ठान नगर के लोगों का विश्वास बनाये रखने में सबसे अग्रणी साबित होगा।
इसके पहले मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता पूर्व चैयरमैन पुत्र रूपेश गुप्ता मोनू
ने अपने संबोधन में प्रतिष्ठान के मालिक फहीम अख्तर को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर वासियों को यहां बेहतर सुविधा मिलेगी। नगर के विकास में यह प्रतिष्ठान एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।
मुख्य अतिथि का स्वागत व्यापार मंडल के महामंत्री मंजय गुप्ता, फहीम अख्तर, मोहम्मद दिलशाद समेत अन्य लोगों ने बुके देकर किया।
इस मौके पर बांके लाल यादव, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नजीर अहमद, गोलू यादव, संजय गुप्ता,
हामिद अहमद, इंतखाब अंसारी, शब्बीर हसन, कलामू
समेत नगर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार समेत भारी संख्या में लोग
उपस्थित रहे।

About Author