January 14, 2026

Jaunpur news एकाग्रता ही सफलता का मूल मंत्र: डॉ अलकेश्वरी सिंह

Share

एकाग्रता ही सफलता का मूल मंत्र: डॉ अलकेश्वरी सिंह।

जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय: एकाग्रता का संकट: डिजिटल युग में मन की पुनः प्राप्ति था। संगोष्ठी का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यार्थियों शिखा, ज्योति यादव आदि ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित विद्वान डॉ जगत नारायण सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति शास्त्र ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के दुष्परिणामों पर विचार व्यक्त किए। डॉ अंशुमान सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी ने प्रतिदिन कक्षा-कक्ष पाठों पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी।
डॉ संजय नारायण सिंह, प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा ने खेलकूद के माध्यम से ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। डॉ प्रतिभा सिंह, प्रोफेसर, अर्थशास्त्र ने बताया कि किस प्रकार मोबाइल फोन आज के युवा वर्ग को उनके मूल लक्ष्य से भटका रहा है। डॉ प्रकाश चंद्र कसेरा, असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र ने ध्यान केंद्रित करने के टिप्स दिए। डॉ हिमांशु कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत ने विविध श्लोकों के माध्यम से बताया कि मनुष्य अपनी नियति के लिए स्वयं जिम्मेदार है। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ बृजेश कुमार मिश्र, प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान विभिन्न शोध यह बताते हैं कि आज व्यक्ति का ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता केवल 45 सेकेंड हो गयी है जो कि बहुत चिंता का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कालेज की प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह, प्रोफेसर, भूगोल ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि एकाग्रता ही सफलता का मूल मंत्र है और यह युवाओं की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकगण डॉ आशुतोष पाण्डेय, डॉ अनिल कुमार, डॉ अमर सिंह, डॉ सफीउल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सोमारु ने किया।

About Author