January 14, 2026

Jaunpur news राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति का संकल्प

Share


राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति का संकल्प


जौनपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ, जौनपुर के परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं एवं कैडेट्स को शपथ दिलाई गई।

एनसीसी के एएनओ मेजर (डॉ.) सत्य प्रकाश सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराते हुए सुरक्षित यातायात और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए तथा नशे से दूरी बनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में शिक्षा संकाय (बीएड/एमएड), एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, प्रोफेसर इंदु प्रकाश सिंह, प्रोफेसर जय कुमार मिश्रा, डॉ. बृजेश प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author