Jaunpur news करंजाकला के भटेवरा गांव में मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित हुआ भव्य शिविर
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
करंजाकला के भटेवरा गांव में मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित हुआ भव्य शिविर
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़
जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो आरबी कमल द्वारा
आम जनता के हित के लिए हर दिन कोई न कोई नई पहल जरूर कर रहे हैं।
अखिल भारतीय परिषद काशी प्रांत के आग्रह पर
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को करंजा कला विकास खंड के भटेवरा गाँव में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर गंभीर बीमारियों के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों से तमाम जानकारी प्राप्त की।
इससे शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस चिकित्सा शिविर में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में डा जितेन्द्र कुमार, सहायक आचार्य, मेडिसिन विभाग के साथ डा ऋषिकेश यादव, डा अक्षय कुमार एवं डा प्रदुमन कुमार (जनरल सर्जरी विभाग),
डा सविता (स्त्री रोग विभाग) तथा डा विकास (कम्युनिटी मेडिसिन विभाग) उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण शिविर में
सभी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। चिकित्सा शिविर में भटेवरा गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित हुए। मरीजों की स्वास्थ्य जांच उपरान्त उन्हें रोग के अनुसार उचित चिकित्सकीय सलाह दी गई ।
इस मौके पर ही आवश्यक दवाओं का न्निःशुल्क वितरण भी किया गया। गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को मेडिकल कालेज में आकर आवश्यक जांच एवं उपचार हेतु सलाह दी गई।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए चिकित्सा महाविद्यालय एवं आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
बाक्स
प्रोफेसर डॉ कमल की एक और बेहतर पल
जौनपुर। राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो आरबी कमल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो एए जाफरी के मार्गदर्शन में आयोजित यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने तथा जरूरतमंद लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम सिद्ध हुआ।
आयोजन समिति ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बताते चलें कि प्रोफेसर आर बी कमल जनता के हित के लिए हर दिन कोई न कोई नई पहल जरूर कर रहे हैं।
