January 23, 2026

Jaunpur news मड़ियाहूं में किराए के कमरे में रह रहे श्रमिक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Share


मड़ियाहूं में किराए के कमरे में रह रहे श्रमिक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज बाजार में किराए के मकान में रह रहे एक श्रमिक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और श्रमिकों में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहित कुमार सिंह (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र मंगलेश कुमार सिंह, निवासी ददोरा गांव, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। रोहित जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क परियोजना में श्रमिक के रूप में कार्यरत था और शीतलगंज बाजार में किराए के कमरे में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 9 बजे रोहित ने अपने कमरे के अंदर आत्मघाती कदम उठा लिया। जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को शक हुआ, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई

About Author