January 26, 2026

Jaunpur news यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान और सख्त प्रवर्तन, 756 वाहनों का चालान

Share


यातायात माह के तहत जौनपुर में जागरूकता अभियान और सख्त प्रवर्तन, 756 वाहनों का चालान


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को यातायात माह नवम्बर 2025 के तहत जनपद भर में जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में हरिहर सिंह इंटरनेशनल स्कूल, वाजिदपुर में प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में 350 बच्चों की सहभागिता के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टर कला और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।

शहर में जगह-जगह लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने और वाहनों पर काली फिल्म न लगाने जैसे आवश्यक नियमों के बारे में जागरूक किया गया। अभियान के दौरान काली फिल्म लगे वाहनों से फिल्म उतरवाई गई।

जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 756 वाहनों का चालान किया गया। इनमें—

  • बिना हेलमेट: 560
  • बिना सीट बेल्ट: 16
  • तीन सवारी: 55
  • यातायात नियम उल्लंघन: 14
  • मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना: 8
  • खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट: 14
  • काली फिल्म का प्रयोग: 4
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना: 8
  • प्रेशर हॉर्न का प्रयोग: 1
  • नो पार्किंग: 59
  • अन्य धाराएँ: 17

यातायात पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पूरे माह अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Author