Jaunpur news दिल्ली विस्फोट के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट एसपी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
दिल्ली विस्फोट के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट — एसपी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जौनपुर। दिल्ली में हुए विस्फोटक घटना के बाद उत्तर प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया।
एसपी ने थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख स्थानों — भीड़भाड़ वाले बाजारों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस बल को सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन में सुरक्षा और भरोसे की भावना बनी रहे।
एसपी ने थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओसी टीम को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, सीसीटीवी कैमरों की निरंतर निगरानी करने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और जनता से सतर्कता बरतने की अपील की।
एसपी जौनपुर ने नागरिकों से अपील की कि वे शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारीगण और पुलिस बल मौजूद रहे।

