Jaunpur news दिल्ली धमाके के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन से बाजार तक बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली धमाके के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन से बाजार तक बढ़ाई गई सुरक्षा
जौनपुर दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत जौनपुर जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।
जौनपुर के भंडारी जंक्शन और शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली गई। इस दौरान कई यात्रियों से पूछताछ भी की गई।
भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। वहीं, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
जौनपुर पुलिस ने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव एहतियात बरते जा रहे हैं। पुलिस गश्त और रूट मार्च लगातार जारी है ताकि नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे।
बाईट अजीत सिंह चौहान सीओ


