Jaunpur news भगवान अपने बगीचे को नुकसान पहुंचाने वाले को दंड देने आते है:-पंडित मनोज शास्त्री
भगवान अपने बगीचे को नुकसान पहुंचाने वाले को दंड देने आते है:-पंडित मनोज शास्त्री
जफराबाद।यह संसार भगवान का बनाया हुआ एक सुंदर बगीचा है।यह भिन्न भिन्न प्रकार के जीव रूपी फूल खिले हुए है।यह बातें शुक्रवार को सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव चन्द्रबहादुर सिंह द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए पंडित मनोज शास्त्री ने कही।
उन्होंने कहा कि जब कोई अपने गलत कर्मों से भगवान के बनाये इस बगीचे में नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है तब तब भगवान इस धरा में अवतार लेकर सज्जनों का उद्धार तथा दुरुजनो का संघार करते है।श्रीमद भागवत में मानव जीवन का कल्याण का सभी मार्ग मिलता है।कथा शुरू होने के पूर्व आयोजक चन्द्र बहादुर सिंह, इसरदेव सिंह,,राकेश सिंह “मुरारी”,आशीष झा,दिनेश सिंह,अनुज सिंह,राज बहादुर सिंह,आदि ने श्री शास्त्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत क़ियाम
इस मौके पर मनोज सिंह,राम सिंह,दयाशंकर पाण्डेय,रिंकू यादव,सज्जन सिंह,बृजेश सिंह,बाबूराम सिंह,अगनु सिंह,राकेश यादव,अंकित सिंह,आदि मौजूद रहे।आयोजक राकेश सिंह ने अतिथियों को पट्टिका देकर सम्मानित किया।
