Jaunpur news हिमांशु उपाध्याय ने सी ए की परीक्षा उत्तीर्ण
हिमांशु उपाध्याय ने सी ए की परीक्षा उत्तीर्ण
परिजनों ने मिठाई बांट कर जताई खुशी
शाहगंज, जौनपुर
द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया 2025 की परीक्षा में सुइथाकला विकास खंड अंतर्गत कोटिया कम्मरपुर निवासी संतोष उपाध्याय के पुत्र हिमांशु उपाध्याय ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
गांव में जैसे ही यह खबर पहुंची लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
काफी लोग मोबाइल से बधाई देने लग गए और परिवार के लोगों ने मिठाई बाँट कर खुशियां जताई।
श्री उपाध्याय के पिता संतोष उपाध्याय वर्तमान में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ब्रांच मैनेजर कोटक महिंद्रा बैंक दिल्ली में तैनात है।
बेहद ही मध्यम परिवार से संबंध रखने वाले गांव की माटी में जन्मे इस प्रतिभाशाली छात्र की प्रतिभा पर लोग खासे प्रसन्न रहे।
हिमांशु उपाध्याय का सी ए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर माता पिता के अलावा क्षेत्र के रामचंद्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी , राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सतीश कुमार सिंह ,अध्यक्ष डॉक्टर रंणजय सिंह ,आनंद प्रकाश उपाध्याय तमाम शुभ चितको ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।
