Jaunpur news पाल धनगर समाज के आरक्षण की मांग पर जौनपुर में विशाल धरना, दूरसंचार के माध्यम से नेताओं ने दिया समर्थन
पाल धनगर समाज के आरक्षण की मांग पर जौनपुर में विशाल धरना, दूरसंचार के माध्यम से नेताओं ने दिया समर्थन
जौनपुर।
आज जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पाल धनगर समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी किए जाने की मांग करते हुए सरकार से शीघ्र निर्णय की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान, जनपद में मौजूद न होने के बावजूद संबंधित नेता ने दूरसंचार के माध्यम से धरना स्थल पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने जिला अधिकारी जौनपुर से वार्ता कर प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करवाने की व्यवस्था कराई, जिसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से धरना समाप्त कराया गया।
नेता ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि —
“यदि धनगर समाज की आरक्षण की मांग संविधान के अनुरूप है, तो मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात कराऊंगा ताकि जल्द से जल्द अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी हो सके।”
कार्यक्रम में धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. धनगर, प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद धनगर, पूर्वांचल प्रभारी पवन पाल धनगर, जिला अध्यक्ष अश्वनी धनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश पाल धनगर सहित हजारों की संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित रहे।
धरना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां समाज के प्रतिनिधियों ने आरक्षण को लेकर एकजुटता का संदेश दिया।
