Jaunpur news रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस शिनाख्त में जुटी
जौनपुर रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस शिनाख्त में जुटी
जौनपुर,
जौनपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना आरपीएफ स्टाफ को दी गई। आरपीएफ कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर व्यक्ति को इलाज हेतु जिला अस्पताल जौनपुर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का हुलिया:
रंग गेहुआ, शरीर दोहरा, चेहरा गोल, कद औसत, आंख, कान, नाक सामान्य।
पहनावा: हल्के हरे रंग की हाफ बाजू की टी-शर्ट और काले रंग की लोअर।
वर्तमान में शव जिला अस्पताल जौनपुर में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस द्वारा स्टेशन मास्टर जौनपुर जंक्शन के मेमो एवं जिला अस्पताल की फौती रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अपील:
यदि किसी व्यक्ति को उक्त अज्ञात मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया निम्न मोबाइल नंबरों पर सूचना दें —
📞 9454404463, 7906882530
