January 26, 2026

Jaunpur news गोपी घाट पर गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों ने पेंटिंग और दीपदान से दिया स्वच्छता का संदेश

Share

गोपी घाट पर गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, छात्रों ने पेंटिंग और दीपदान से दिया स्वच्छता का संदेश

जौनपुर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, जौनपुर के तत्वावधान में नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति, जौनपुर द्वारा सोमवार को गोपी घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगा आरती, दीपदान और दीपोत्सव के साथ पवित्र गोमती तट श्रद्धा और प्रकाश से जगमगा उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत गोमती आरती से हुई, जिसके बाद सैकड़ों दीपों से घाट को सजाया गया। इस दौरान सरस्वती इंटर कॉलेज और मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नदियों और पर्यावरण संरक्षण पर आकर्षक पेंटिंग और रंगोली बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। युवाओं ने “नदी बचेगी तो जीवन बचेगा” जैसे संदेशों से लोगों को पर्यावरण और नदियों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार तथा एसडीएम न्यायिक सदर ज्योत्सना सिंह ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण विषयक प्रोजेक्ट और कलाकृतियों का अवलोकन किया तथा उनकी सराहना की।

इस अवसर पर डीएफओ प्रोमिला ने प्रतिभागियों को जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और स्वच्छता के महत्व पर प्रेरक जानकारी दी। उन्होंने कहा—

“गंगा और उसकी सहायक नदियाँ हमारी जीवन रेखा हैं। इन्हें स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।”

कार्यक्रम में जिला गंगा समिति की डीपीओ सोनाली सिंह, वन विभाग के एसडीओ हरिओम श्रीवास्तव, सरफराज अहमद सहित वन विभाग के अधिकारी, विद्यालयों के शिक्षक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

गंगा आरती और दीपोत्सव के दृश्य ने घाट का वातावरण आस्था, भक्ति और पर्यावरण चेतना से भर दिया।

About Author