Jaunpur news कस्बे में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
कस्बे में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
सड़कों पर पूरी तरह से बना हुआ अतिक्रमण
तहसील के पीछे सब्जी मंडी की सड़क बनी दलदल
मछलीशहर,जौनपुर।
त्योहारी सीजन में भीषण जाम, सड़कों पर कीचड़, बज बजाती नालियों के चलते मुख्य मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सड़कों पर बेतरतीब खड़े दोपहिया वाहन और सब्जी और फल वालों के ठेले और खोमचे और बेइंतहा बढ़ चुके ई रिक्शा के कारण प्रतिदिन घंटों कस्बे के मुख्य मार्ग जाम बना रहता है।
कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक,स्टेट बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंडियन बैंक, तहसील और सब्जी मंडी तक दिन भर बेहद जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो जाता है।जबकि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी हूटर बजाकर और पुलिस वालों के सहारे जाम से खुद को बचाकर रोज निकल जाते हैं ।लेकिन लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन द्वारा प्रयास नहीं किया जा रहा है। तहसील के ठीक पीछे स्थित शाही रोड जिसका उपयोग बतौर सब्जी मंडी के किया जाता है। वहां की सड़क बारिश के कारण जलजमाव से दलदल कीचड़ युक्त हो चुकी है। नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा इस सड़क पर नाली का निर्माण किया गया और नाले से निकली मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया ।जिसके कारण उक्त सड़क लगभग आधा किलोमीटर तक पूरी तरह दलदल में कीचड़ युक्त हो गई है।
बाक्स
पूरे बाजार की आत्मा है यह नगर
मछलीशहर। व्यापारिक दृष्टिकोण से मछली शहर कस्बे का यह इलाका सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसी रोड पर आगे प्रसिद्ध बाबा मद्रासी का हनुमान मंदिर है, जहां पर सैकड़ो महिलाएं रोज सुबह इसी रास्ते से पूजा पाठ करने जाती हैं। आम जनता कस्बे में चार पहिया वाहन लाने में सौ बार सोचती है क्योंकि कस्बे के लगभग दो किलोमीटर मार्ग को पार करने में किसी भी चार पहिया वाहन को घंटों का समय लग जाता है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कस्बे के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने और तहसील के पीछे स्थित शाही रोड की दुर्दशा को सुधारने की मांग की है।

