November 1, 2025

Jaunpur news पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को किया सकुशल बरामद

Share


खुटहन पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को किया सकुशल बरामद

जौनपुर,
थाना खुटहन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में की गई।

घटना का विवरण:
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को वादी कृपाशंकर की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 327/25, धारा 137(2)/61(2) बी.एन.एस., थाना खुटहन, जनपद जौनपुर में अभियुक्त सूरज पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी ग्राम लवायन, महेश पुत्र रामधारी कन्नौजिया निवासी पनौली, तथा आयुष पुत्र मदन निवासी पनौली, थाना खुटहन के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 01 नवम्बर 2025 को उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव मय पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर गभीरन बाजार से वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र ओमप्रकाश गौतम एवं अपहृता को सकुशल बरामद कर थाना खुटहन लाए, जहाँ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. सूरज पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी ग्राम लवायन, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।

आपराधिक इतिहास:

  • मुकदमा अपराध संख्या 327/25 धारा 137(2)/61(2) बी.एन.एस., थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी टीम:

  1. व0उ0नि0 अजय कुमार शर्मा, थाना खुटहन
  2. उ0नि0 महेन्द्र यादव, थाना खुटहन
  3. हे0का0 दिनेश यादव, थाना खुटहन
  4. हे0का0 मुकेश सिंह, थाना खुटहन
  5. म0का0 पूनम कुमारी, थाना खुटहन

खुटहन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति जनता में विश्वास और पुलिस की सक्रियता दोनों को बल मिला है।

About Author