October 31, 2025

Jaunpur news श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने मनाया 40वां स्थापना दिवस

Share

श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने मनाया 40वां स्थापना दिवस
वक्ताओं ने महासमिति के इतिहास पर डाला प्रकाश
जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) का 40वां स्थापना दिवस बीती रात धूमधाम से मनाया गया। नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक होटल में आयोजित समारोह संस्थापक सदस्य डा. राम नारायण सिंह एवं संरक्षक रामजी जायसवाल की देख—रेख में वर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ। सर्वप्रथम संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट को नमन करते हुये उपस्थित विशिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू, पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली, अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, महासचिव संतोष यादव, संस्थापक पुत्र वैभव वर्मा ने महासमिति के इतिहास एवं वर्तमान पर प्रकाश डाला। वहीं ​सेवा भारती के अध्यक्ष अनिल साहू, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, पत्रकार अंकित जायसवाल, सम्पादक शुभांशू जायसवाल, नेवी में कार्यरत सुरेश साहू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक आदर्श श्रीवास्तव ने किया। साथ ही कहा कि महासमिति की यह पहल वास्तव में काफी सराहनीय है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, मुख्य लेखा परीक्षक कृष्णकान्त विश्वकर्मा कृष्णकान्त विश्वकर्मा, कार्यक्रम सचिव शिवा गुप्ता, शोभायात्रा प्रभारी अभिषेक अग्रहरि, कार्यक्रम सचिव सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, सहायक लेखा परीक्षक केतन गुप्ता, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष राहुल प्रजापति सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विकास अग्रहरि ने किया। अन्त में सचिव वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिलीप जायसवाल राजू, विसर्जन प्रभारी सत्यम प्रजापति, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, संगठन सचिव दीपक अग्रहरि, मनीष साहू, सह सचिव श्रेयश जायसवाल, कोषाध्यक्ष डा. आशुतोष सिंह, गीतांजलि अध्यक्ष नीरज शाह, कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुकरेजा एडवोकेट, सुधांशू विश्वकर्मा, सुनील मौर्या सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
001

About Author